Wednesday, October 17, 2012

वैज्ञानिकों ने खोजा 4 सूर्यो वाला ग्रह

शौकिया खगोल प्रेमियों की एक टीम ने एक नया ग्रह खोजा है जो आकार में पृथ्वी से 6 गुना बड़ा है और इसके चारों ओर 4 सूर्य चक्कर काट रहे हैं। यह अपने आप में एक अजूबा है । पृथ्वी की कक्षा से पांच हजार प्रकाश वर्ष दूर स्थित इस ग्रह के चारों ओर इसके दो सूर्य चक्कर लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यह खुद अपने दो सूर्य के चारों ओर चक्कर लगा रहा है। इस ग्रह व इसके चारों सूर्य को केआईसी 4862625 नाम दिया गया है । दो अमेरिकी खगोलशात्रियों ने प्लैनेट हंटर्स परियोजना के तहत येल यूनिवर्सिटी की टीम की अगुवाई में इस ग्रह को खोजा है। पीएच 1 नामक यह ग्रह एक विशाल गैस का गोला है जो नेप्च्यून से थोड़ा सा बड़ा और धरती के आकार से 6.2 गुना बड़ा है। यह ग्रह अपने दो सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में 138 दिन का समय लेता है जिनमें से एक पृथ्वी के सूर्य से आकार से 1.5 गुना और दूसरा 0.41 गुना बड़ा है। ये दोनों सूर्य एक दूसरे का चक्कर 20 दिन में पूरा करते हैं। डेली मेल में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि दो अन्य सूर्यो और इस ग्रह के बीच की दूरी धरती तथा सूरज के बीच की दूरी से करीब एक हजार गुना अधिक है। बताया गया है कि पीएच 1 नामक इस ग्रह का न्यूनतम तापमान 251 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 340 डिग्री सेल्सियस है जो प्राणी जीवन के हिसाब से किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने की सीमा से मीलों दूर है। पीएच 1 की खोज प्लैनेट हंटर के सेन फ्रांसिस्को के कियान जेक और एरिजोना के रॉबर्ट गागिलिआनो ने की है। पेशेवर खगोलशात्रियों के एक दल ने पीएच 1 की मौजूदगी की पुष्टि की है।

No comments: