Thursday, August 9, 2007
हाय तेरा क्या होगा पाकिस्तान
पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ साहब को आजकल नया सुर चढा है। वो आजकल हर जगह एक ही राग अलापते नजर आते हैं कि इमरजेंसी लगाना है। दरअसल पिछले दिनों लाल मसि्जद पर हमले और चौधरी इफ्तखार खां के निलंबन के बाद उनके देश की जनता ही उनके विरोध में हो गई थी। इसके बाद अमेरिका का दबाब बढने के बाद उनकी हालत और पतली हो गई थी। उनके लिए पद पर बने रहना कठिन हो गया था। इसका हल मुशर्रफ साहब ने नए तरीके से निकाला। उन्होंने पूर्व राजनयिक बेनजीर भुट्टो के साथ संपर्क बढाया और नए रणनीति के तहत देश में आपातकाल लगाने की बात करनी शुरु कर दी। अब राजनीतिक संकट के मुहाने पर खडा पाकिस्तान सोच रहा है कि हाय मेरा क्या होगा कौन दिलाएगा मुझे इससे मुक्ति।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment