Wednesday, July 30, 2008
अमोनियम नाइट्रेट फिर बना आतंक का कारक
बेंगलुरु व अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद सूरत में लगातार कइ बम मिलने से पूरे देश में आतंक व दहशत का माहौल है एक बार फिर इन विस्फोटों में अमोनियम नाइट्रेट का प्रयोग किए जाने की बात सामने आइ है दूसरे शब्दों में कहें तो मुख्यतया खेती में इस्तेमाल किया जाने वाला अमोनियम नाइट्रेट इन दिनों आतंक का कारक बन चुका है जानकारों के अनुसार जो बम इन विस्फोटों में इस्तेमाल किए गए उसका वजन छह किलो का था और उसे बनाने में अमोनियम नाइट्रेट के साथ इंजिन आयल जिलेटिन की छडें कंक्रीट शारपनेल कंकड नट बोल्ट का प्रयोग किया गया था इसके बाद इसे एक चिप के सहारे जोडा गया था जो टाइमर डिवाइस की तरह काम करता है जब अमोनियम नाइट्रेट को इंधन के साथ मिलाया जाता है तो यह ताकतवर विस्फोटक के रुप में बदल जाता है यह काफी कम समय में गैस पैदा करता है और जैसे ही यह गैस फैलता है तो विस्फोट होता है अमोनियम नाइट्रेट आसानी से बाजारों में उपलब्ध है और इसे लाने ले जाने पर कोइ पाबंदी नहीं है इसलिए इन दिनों इसका प्रयोग आसान हो गया है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment