Wednesday, July 30, 2008
परमाणु डील की राह में बाधा पैदा कर सकता है पाकिस्तान
भारत के अमेरिका के साथ परमाणु करार के सौदे की राह में बाधा डालने वाले देशों में सबसे ऊपर नाम आ रहा है पाकिस्तान का पाक सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आइ है शुक्रवार यानि एक अगस्त को जब अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी आइएइए में जब परमाणु करार पर विचार के लिए निदेशक मंडल व सदस्य देशों की बैठक होगी तब पाकिस्तान बाधा पैदा कर सकता है हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति बुश ने पाकिस्तान पर दवाब बना रखा है कि वह समरथन दे मगर पाकिस्तान ने अब तक वोट पर अपना रुख साफ नहीं किया है पाकिस्तान संस्था के ३५ सदस्यों में से एक है और उसने पिछले दिनों यह लिखकर दिया है कि सेफगारड एग्रीमेंट का ड्राफ्ट असंसेधानिक है और इसे तुरंत बदला जाए इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री गिलानी ने भी वाशिंगटन से मांग की थी कि अमेरिका उसके साथ भारत जैसा ही करार करे और इसके लिए उसने अपने यहां के खान जैसे मामले की गलती को दोहराने से मना करने का वायदा भी किया था
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment